वैशाली : हाजीपुर पुलिस ने 82 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक ट्रक, दो लक्जरी कार दो बाइक भी जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब करोबारी से पुलिस पुछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि  पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी शराब करोबारी शराब अनलोड कर रहा था. तभी गोरौल थाना के पुलिस अधिकारी ने टीम गठित कर थाना क्षेत्र के बरेबा गांव में छापेमारी की तभी ट्रक से शराब कार्टून अनलोड करते समय एक ट्रक से 82 कार्टून शराब बरामद की है. बताया गया है कि महुआ अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस के द्वारा विभिन्न कांडों को लेकर पुलिस से समकालीन अभियान चला रही थी तभी गरौल थाने के पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी शराब की खेत मंगवा कर उसे अनलोड करने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने करवाई की है. हालांकि पुलिस को आने की भनक लगते ही करोबारी भागने लगा इसी बीच पुलिस ने एक करोबारी को पकड़ लिया है.


इस संबंध महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न कांडो को लेकर समकालीन अभियान के तहत करवाई की जा रही है तभी शराब अनलोड करने को गुप्त सुचना पुलिस को मिली थी सूचना के आधार पर ट्रक से शराब अनलोड करते समय 82 कार्टून शराब बरामद की गई है. पुलिस ने एक सफारी और एक स्कर्पियों जब्त की है.


ये भी पढ़िए- Gamophobia: क्या है गैमोफोबिया, इससे पीड़ित लोगों को शादी करने से क्यों लगता है डर