पटना: पश्चिमी चंपारण के बेतिया से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि वहां एक पूर्व उपमुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल को 16 अप्रैल की शाम को बुरी तरह पीटा गया था और सोमवार 17 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या का आरोप नगर निगम के वर्तमान पार्षद के भाई पूर्व मुखिया और समर्थकों पर लगा है. घायलावस्था में पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल ने पुलिस को दिए बयान में सनसरैया पंचायत के पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल पर चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.


रविवार देर शाम गणेश पटेल के छोटे भाई दिनेश पटेल ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के बगही बाजार में दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया और गणेश पटेल को जमकर पीटा. इससे गणेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए और जीएमसीएच में सोमवार सुबह उनका निधन हो गया.


कहा जा रहा है कि नगर निगम क्षेत्र की सनसरैया से पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल के भाई ने चुनाव लड़ा था और सामने प्रत्याशी थे गणेश पटेल. अंबेडकर पटेल का भाई चुनाव जीत गया था. आरोप है कि जीतने के बाद खिलाफ में चुनाव लड़ने वालों को हमेशा धमकाता रहता था. 


बेतिया के एसपी डी. अमरकेश ने इस बारे में बताया, परिजनों के आवेदन पर गणेश हत्याकांड में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने यह भी जानकारी दी कि आक्रोशित लोगों को शांत कर दिया गया है.


ये भी पढ़िए-  Bihar Governor Accident: पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिले का एक्सीडेंट, आधा दर्जन घायल