Delhi/Patna: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के अनसुार, आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे और लंबे समय से बीमार थे. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शहाबुद्दीन कई मामलों में सजा काट रहे थे और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. जेल में ही वे कोरोना से संक्रमित हुए. जिसके बाद उनकी हालत गम्भीर हो गई, इसी क्रम में उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.



जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन को उसके कोरोना संक्रमित होने का पता लगा. दरअसल, जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया. 


हालत में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा, कल से ही उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी और आज यानि 1 मई को शहाबुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.



हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं. 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था.