पटना: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में विजिटर नियुक्त किया गया है. देव मंगल ट्रस्ट के संस्थापक, बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रो हरिकेश सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से आते हैं. वो  UGC, NAAC, NCTE, NCERT, RCI, MHRD, NUEPA एवं  विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति चयन समिति के सदस्य भी चुके हैं. 


जानकारी के अनुसार, प्रो हरिकेश सिंह राजनीतिक में भी सक्रिय रह चुके हैं. वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और दो बार सोशलिस्ट पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी युवजन सभा से छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं. विज्ञान संकाय एवं छात्रावास के कई बार अध्यक्ष भी रहे. छात्र राजनीति के दौरान छात्रहित में संघर्ष के लिए 1973 में लंबे समय तक जेल में बंद रहे.


उन्होंने आपातकाल के समय आंदोलनों का नेतृत्व भी किया एवं देश भर मे रणभेरी बंटवाने के कार्य का संयोजन किया. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर गोंडा से चुनाव लड़ रहे स्वर्गीय सत्यदेव सिंह एवं बलरामपुर से चुनाव लड़ रहे स्वर्गीय नाना जी देशमुख के चुनाव का संयोजक रहे.


प्रोफेसर सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के घरिहा गांव के निवासी हैं. उनके पिता स्वर्गीय कुबेर नाथ सिंह राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक रहे.