हजारीबाग: हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप स्कूल वैन की बैटरी फटने से 4 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि वैन की बैटरी फट गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के लिए बता दें कि सभी बच्चों रोजाना की तरह वैन से जा रहे थे. रास्ते में अचानक वैन का बैटरी फट गया जिससे निकले एसिड से बच्चे घायल हुए हैं. तत्काल उन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया है. वही अन्य बच्चों को सुरक्षित हालात में उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 


बताया जाता है कि एक वैन में 22 बच्चे सवार थे जिसके बाद यह घटना घटी है. सकूल वैन में बैटरी बॉक्स भी मौजूद नहीं था खुले में बैटरी रखा था. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि स्कूल वैन वाले ऐसे ही 2 दर्जन से अधिक बच्चों को एक छोटे वैन में लेकयेर जाते हैं जो कि काफी गलत है इस पर लगाम लगाने की जरूरत है खतरा इससे बना रहता है. पहले भी कई तरह के हादसे हो चुके हैं.


इनपुट- यदवेंद्र मुन्नू


ये भी पढ़िए- इलाज के बाद दिमाग में एक्टिव रहता है HIV,अगर बंद हुआ उपचार तो फिर पनप सकता है एड्स का संक्रमण