पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नालंदा में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. नालंदा में दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई थी. यह हादसा सरमेरा इलाके के बड़हिया रोड पर हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके के बढ़िया गांव के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार के नालंदा में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ था. सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एनएच-78 पर बढ़िया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी मेला देखकर लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया में पंचायत भवन के निर्माण में गड़बड़ी, छड़ और बालू की क्वालिटी पर उठ रहे सवाल


टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे तक उड़ गए. घटना के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है. घायलों की पहचान सूरज कुमार और राजहंस कुमार के रूप में हुई है. सभी को उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सभी मेले देखने गए थे. हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था कि यह अब कभी लौटकर ही नहीं आएंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


इनपुट- आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!