Gold Price Today: करवा चौथ के दिन पत्नी को दें विशेष उपहार, सस्ता हुआ सोना
Gold-Silver Price Today On Karwa Chauth: बिहार में बुधवार 13 अक्टूबर की सुबह सोना-चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 250 रुपये की गिरावट हुई है. आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,680 है.
पटना: Gold-Silver Price Today On Karwa Chauth: बिहार में बुधवार 13 अक्टूबर की सुबह सोना-चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है. पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 250 रुपये की गिरावट हुई है. आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,680 है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में भी 270 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव की कीमत 50,920 है. बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को भी सोने की कीमत गिरावट देखी गई थी. ये गिरावट पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिली है. ऐसे में जो लोग करवा चौथ पर अपनी पत्नी के लिए सोने की खरीदारी की सोच रहे है तो वो लोग आज सोने की खरीदारी कर सकते हैं.
दिवाली से पूर्व लोग कर लें खरीदारी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली और धनतेरस के आसपास सोना फिर ms महंगा हो सकता है. ऐसे में लोग आज ही दिवाली से पूर्व खरीदारी कर लें. त्योहारी सीजन पर सोने की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिली है. इसका कारण सोने की सप्लाई और डिमांड के बीच अंतर है. बैंकों की तरफ से भारत को सप्लाई होने वाले सोने में भारी कटौती हुई है. यानी त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ने के बावजूद भारत को जरूरत से कम सोना मिल रहा है.
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
ग्राहक खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Ranchi: बारिश और बादलों के बीच रांची में इस समय होगा चंद्रोदय