Gold-Silver Price: चांदी 71 हजार के पार, सोना 60 हजार के नीचे, जानें आज मार्केट का क्या है भाव
India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,490 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 71,490 रुपये किलो है.
Gold-Silver Price Latest Updates: अगस्त महीने की शुरुआत से ही सोना-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार (8 अगस्त) को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. 8 अगस्त की सुबह चांदी 71 हजार के पार है, तो सोना 60 हजार के नीचे देखने को मिल रहा है. India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,490 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 71,490 रुपये किलो है.
7 अगस्त की शाम को राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,345 रुपये थी, जबकि एक किलो चांदी मूल्य 71,925 रुपये था. इस लिहाज से सोना महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट हुई है. बता दें कि पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 4 अगस्त 2023 की शाम को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,294 थी जो आज (मंगलवार) सुबह को 59,490 रुपये हो गया है. बीते 4 दिन में सोना तकरीबन 200 रुपये महंगा हो गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में आज फिर से बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के नए रेट जारी
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर की नौकरी छोड़ आईपीएस बनी झारखंड की बेटी, जानें कैसी है संघर्ष की कहानी
24 कैरेट सोना कितना शुद्ध?
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. 24 कैरेट से ज्यादा मानक का सोना नहीं मिलता है.