पटना: Bihar Gold Silver Price 13 March 2023: सोने और चांदी की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. सोना चांदी के जेवर निवेश करना वाले भी सोने के दाम में गिरावट (sona ke dam) होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वो आज सोना ना खरीदें तो ही अच्छा है. सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगर आप आज सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इसके दाम जान लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना हुआ महंगा(Gold Price Today)


बिहार की राजधानी पटना के सरार्फा बाजार में आज स्थिरता देखने को मिली है. यहां 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट में ही मिलेगा. पटना में आज कुछ ऐसे होंगे के बाजार भाव...


- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,250 रुपये


- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 52,250 रुपये


- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,727 रुपये


- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,270 रुपये


चांदी में दाम में बढ़ोतरी (Silver Price Today)


चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी आज बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. पटना के बाजार में आज चांदी खरीदने के लिए आपको इतने रुपये देने होगें.


- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 66.00 रुपये है


- आज 1 किलो चांदी की कीमत 66,000 रुपये है


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर


24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है. आमतौर पर 22 कैरेट गोल्ड के ही गहने बनाए जाते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी मुलायम और कमजोर होता है. इस कारण इसके गहने नहीं बनाए जाते.


ये भी पढ़ें- kili Paul ही नहीं भोजपुरी गाने पर उनकी बहन ने भी लगाए ठुमके, खूब उड़ते रहे नोट