Gold-Silver Price Today: चांदी का भाव फिर से गिरा, जानें सोना का क्या चल रहा है रेट
सोना में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. goodreturns वेबसाइट के अनुसार, 13 अगस्त को 22 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 54,800 रुपये हो गई है. जबकि 12 अगस्त को इसका भाव 54,700 रुपये था. जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है.
Gold-Silver Price Today 13 August: सावन महीना अब अपनी समाप्ति की ओर है. सावन खत्म होते ही एक बार फिर से शादियों का मौसम लौटेगा. शादियों के सीजन से पहले ही सोना का भाव चढ़ने लगा है. अभी तक लगातार गिरावट झेल रहे सर्राफा बाजार में अब अचानक वृद्धि देखने को मिल रही है. सोना का भाव लगातार चढ़ता जा रहा है. सोना में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. goodreturns वेबसाइट के अनुसार, 13 अगस्त को 22 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 54,800 रुपये हो गई है. जबकि 12 अगस्त को इसका भाव 54,700 रुपये था. जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है.
चांदी लुढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 69,967 रुपये हो गया है. वहीं 24 कैरेट एक तोला (10 ग्राम) सोना की कीमत 59,770 रुपये है. 12 अगस्त को इसकी कीमत 59,660 रुपये था. India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, शनिवार (12 अगस्त) को 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना की कीमत 59,300 रुपये थी, जबकि शुद्ध एक किलो चांदी का भाव 70,230 रुपये चल रहा था. शुक्रवार (11 अगस्त) को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58,891 रुपये थी, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 70,170 रुपये था. गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58909 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम-जयपुर में भी गिरे दाम, जानें अपने शहर के रेट
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.
जानें अपने शहर में सोने का लेटेस्ट रेट
यदि आप सोने या इसकी आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की आभूषणों की वर्तमान मूल्य जान सकते हैं. कुछ ही समय में आपके मोबाइल पर एक SMS के जरिए आपको ताजा भाव प्राप्त हो जाएगा. सोने और चांदी के ताज भाव अपडेट्स के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं.