Good News: बिहार में कौन सी कंपनी कितना निवेश करने जा रही, देखें पूरी लिस्ट
Bihar Business Connect 2024: बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट में कई कंपनियों में राज्य में निवेश करने का फैसला लिया है. इस लिस्ट में कई बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल है.
पटना: बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में देशभर के उद्यमी पहुंचे हैं. पटना के बापू सभागार में हो रहे इस आयोजन में कई उद्यमियों राज्य में निवेश करने का फैसला लिया है. जिससे बिहार में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ने वाली है. इसी कड़ी में श्री सीमेंट ने राज्य में 800 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला लिया है. इसके लिए बिहार सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कर लिया गया है. श्री सीमेंट पूर्वोत्तर बिहार में 20 लाख सालाना क्षमता वाला एक सीमेंट कारखाना लगाने जा रहा है’
वहीं डालमिया ग्रुप ने भी बिहार के किशनगंज में अपनी नई इकाई लगाने की योजना बनाई है. वहीं उद्योगपति गौतम अदानी की अगुवाई वाले अदानी ग्रुप ने भी बिहार में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश करने का ऐलान किया है. अदानी ग्रुप बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश करने जा रहा है. अदानी ग्रुप राज्य में अत्याधुनिक बिजलीघर, अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है. इसके अलाव भी और कई कंपनियां बिहार में निवेश करने वाली है. इस लिस्ट में इन कंपनियों के नाम शामिल है.
इन कंपनियों से साइन हुआ MOU
Company MOU
सन पेट्रोकेमिकल्स 36,700 करोड़
अडानी ग्रुप 20,000 करोड़
एनटीपीसी ग्रीन 10,000 करोड़
एसजेवीएन 10,000 करोड़
अशोका बिल्डकॉन 9,000 करोड़
भारत पेट्रोलियम 7,046 करोड़
02 बिजली 3,000 करोड़
एसएलएमजी बेवरेजेज 3,000 करोड़
अंकुर बायोकेम लिमिटेड 1,860 करोड़
अबान बेवरेजेज 1,296 करोड़
सूर्या इंटरनेशनल 1,000 करोड़
जेके सीमेंट 512 करोड़
बिड़ला कॉर्पोरेशन 759 करोड़
अल्लाना 700 करोड़
रीगल रिसोर्सेज 560 करोड़
एचपीसीएल 500 करोड़
ईवी पार्क कंसल्टेंसी 500 करोड़
कुमार ऑर्गेनिक 300 करोड़
क्षमता निर्यात 250 करोड़
एनएचपीसी 5,500 करोड़
श्री सीमेंट 800 करोड़
हल्दीराम 300 करोड़
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!