Good News: एक बार फिर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में शुरू हो सकता है स्पॉट राउंड एडमिशन, UG में अब भी 40 हजार सीटें खाली
Patna Patliputra University Spot Admission 2024: बिहार में छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एक बार फिर यूजी के एडमिशन के लिए एक बार फिर एडमिशन शुरू कर सकती है. ये खबर उनके लिए काम की है जो छात्र-छात्राएं अब तक किसी कारणवश कॉलेज में नामांकन नहीं ले सके हैं.
पटनाः Patna Patliputra University Spot Admission 2024: बिहार के कॉलेजों में चल रही पीजी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) इस साल स्नातक (Graduate) सीबीसीएस के तहत प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए काफी सीटें खाली रह गई है. राजधानी पटना और नालंदा जिलों में स्थापित अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों (Affiliated Colleges) में 1 लाख 30 हजार से अधिक सीटों पर इसके माध्यम से नामांकन हुआ है.
स्पॉट राउंड के बाद भी करीब 40 हजार सीटें खाली
बता दें कि अब तक 4 चरण और स्पॉट राउंड के बाद भी करीब 40 हजार सीटें खाली रह गई हैं. इस साल सबसे अधिक संबद्ध महाविद्यालयों में सीटें खाली रह गई है. ऐसे में छात्रों के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों की ओर से भी नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की डिमांड विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई है.
यूजी के लिए नामांकन की फिर हो सकती है प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें कि खाली सीटों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही विवि प्रशासन 1-2 दिनों में स्पॉट राउंड के तहत यूजी के लिए नामांकन की प्रक्रिया करा सकती है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक (Graduate) प्रथम सेमेस्टर (1st Semester) में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है. अगले महीने अगस्त में रजिस्ट्रेशन के साथ मिड सेम परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.
यूजी के मुकाबले पीजी में कम हैं सीटें
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में यूजी के छात्रों के लिए 1 लाख 30 हजार सीटें निर्धारित है. जबकि पीजी के छात्रों के लिए लगभग 11 हजार सीटें निर्धारित हैं. इसके लिए 33 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में तीसरे राउंड के तहत अब तक लगभग 8 हजार से अधिक नामांकन हो चुके है. इसमें सबसे अधिक पटना के शहरी कॉलेज में 95 प्रतिशत तक नामांकन हो चुके हैं, तीसरे राउंड के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से ऑन स्पॉट राउंड का आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें- Good News: बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज! 95 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 नए पावर सब स्टेशन