Good News: बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज! 95 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 नए पावर सब स्टेशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2358373

Good News: बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज! 95 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 नए पावर सब स्टेशन

Bihar New Power Substation: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बिहार में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए 4 जिलों में 7 नए पावर सब स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है. 

 

95 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 नए पावर सब स्टेशन

पटनाः Bihar New Power Substation: बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बिहार में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए बिजली आपूर्ति कंपनियां (डिस्कॉम्स) 7 नए पावर सब स्टेशनों का निर्माण करेगी. इसके लिए बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 95 करोड़ रुपये से अधिक की लागत को मंजूरी दे दी है. ये 7 स्टेशन बिहार के 4 जिलों में बनेंगे. जिसमें राजधानी पटना का आशियाना नगर, खगौल व दानापुर के साथ ही कटिहार, गया और लखीसराय जिले शामिल है. 

बिजली कंपनी के मुताबिक, नए पावर सब स्टेशनों का निर्माण राजधानी पटना के आशियाना नगर में कर्पूरी सदन और चंद्र विहार कॉलोनी के पास, खगौल के कोथमा और दानापुर के गोला रोड टी प्वाइंट के पास पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. पावर सब स्टेशन बनाने के लिए बिजली कंपनी ने 2024-25 में करीब 26 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. 

बता दें कि इन 4 जगहों पर नए पावर सब स्टेशनों का निर्माण करने के लिए 95 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत को मंजूरी दी गई है. इसके लिए कर्पूरी सदन के पास 14.94 करोड़ रुपये, चंद्रविहार कॉलोनी में 14.74 करोड़ रुपये, गोला रोड टी प्वाइंट के पास 14.63 करोड़ रुपये और कोथमा में 14.67 करोड़ रुपये की लागत से इन पावर सब स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है. 

वहीं लखीसराय के तरहारी गांव में 10.68 करोड़ रुपये और मानपुर (गया) के फतेहपुर प्रखंड स्थित गुरपा गांव में 11.28 करोड़ रुपये की लागत से 20 MVA की क्षमता का नया पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. इस पावर सब स्टेशन के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है. गुरपा पीएसएस में 10 MVA की क्षमता के 2 पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे.

यह भी पढ़ें- Hemant Soren: हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, ईडी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Trending news