बिहार की खुशहाली और समृद्धि के लिए सरकार हर स्तर पर कर रही है काम: तारकिशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार की खुशहाली और समृद्धि के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. बिहार में अमन-चैन का वातावरण कायम है.
Patna: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने आवासीय परिसर पटना में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने आवासीय कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की खुशहाली और समृद्धि के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. बिहार में अमन-चैन का वातावरण कायम है. सभी वर्गों के कल्याण के लिए सरकार ने योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त: CM नीतीश कुमार का बिहारवासियों के लिए तोहफा, किए 9 बड़े ऐलान
उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से लेकर पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. इस दिशा में और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की ओर सरकार अग्रसर है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को पूरा करेंगे. सरकार इस दिशा में अपने सभी निश्चयों पर तत्परता से काम कर रही है.