पटनाः 'यूपी में का-बा' गाने के जवाब में 'यूपी में बाबा' गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर को बिहार के सोनपुर में कल काव्य पाठ करने से रोक दिया गया. जिसकी जानकारी अनामिका ने फेसबुक लाइव के जरिए सभी को दी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक महीने पहले उन्हे इस मेले में कविता करने के लिए आयोजन आया था. उन्हें पटना में पहुंचने के बाद पता चला कि पटना में सोनपुर में उनके रुकने का इंतजाम नहीं था और फिर उन्हें बताया गया कि उन्हें इस कार्य पाठ में भाग नहीं लेना है. वहीं अनामिका ने अपने फेसबुक लाइव में आरोप लगाया था कि बिहार सरकार उनसे डर गई है और सरकार को डर था कि कहीं उनकी सच्चाई सबके सामने ना आ जाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार से जुड़ी इस कविता को सुनाने वाली थी आज 
अनामिका ने ज़ी बिहार झारखंड पर बात करते हुए बताया कि वो आज इस कविता को प्रस्तुत करने वाली थी. आज अनामिका बिहार के ऊपर कविता सुनाने वाली थी. 'नालंदा के ज्ञानदीप ने कितने मानस शुद्ध दिए, नालंदा के ज्ञानदीप ने कितने मानस शुद्ध दिए, विश्व विजेता के पथ जिनके बेटों ने अवरुद्ध दिए, माटी पार्स जेसी जिसकी मगध कहो या वैशाली, हमे बिहारी धरती ने ही महावीर और बुद्ध दिए....'