Govt Jobs 2023: रक्षा मंत्रालय में नौकरी हासिल करने का मौका, नहीं देने होंगे एग्जाम, जानें पूरी Detail
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. रक्षा मंत्रालय के उपक्रम मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में बंपर वैकेंसी निकली है.
Govt Jobs 2023, MDL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. रक्षा मंत्रालय के उपक्रम मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में बंपर वैकेंसी निकली है. एमडीएल द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं जनरल स्ट्रीम अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 200 वैकेंसी पर आवेदन मांगे गए हैं. इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 115, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 35 एवं जनरल स्ट्रीम अप्रेंटिस के 50 पद हैं.
ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू गई है. आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी 2023 है. 7 फरवरी को एनएटीएस पोर्टल पर वैध आवेदनों लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इसको लेकर इंटरव्यू 13 फ़रवरी से शुरू हो जाएंगे.
योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग अथवा टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन होना जरूरी है.
डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग अथवा टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
इन आवेदनों के आधारों पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन के लिए समय, तिथि एवं जगह की जानकारी उम्मीदवारों को मेल कर दी जाएगी.