December Grah Gochar 2023: दिसंबर में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है, जिससे हर राशि के लोगों के जीवन पर विभिन्न प्रकार का प्रभाव पड़ेगा. डॉ. अनीष व्यास के अनुसार इसका सीधा असर स्वास्थ्य, व्यापार और आय में महसूस हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दिसंबर की शुरुआत में बुध ग्रह वक्री होगा, जिससे विज्ञान और ज्ञान में नए आविष्कार हो सकते हैं और व्यापार में तेजी आ सकती है. सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रहों का भी राशि परिवर्तन होगा जिससे व्यापार में वृद्धि, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी और आय में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही नए और तकनीकी दवाओं का आविष्कार हो सकता है और बीमारियों में कमी आ सकती है.


पूजा-पाठ और दान के माध्यम से इस अवसर पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया गया है. हनुमान जी शिव और दुर्गा माता की पूजा करने से सभी दोषों का नाश हो सकता है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है. 13 दिसंबर को बुध ग्रह का वक्री चाल होना है, जिससे तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों को फायदा हो सकता है. इसके बाद 16 दिसंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे. जिससे मेष, धनु और मीन राशि के लोगों को लाभ हो सकता है.


25 दिसंबर को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कर्क, सिंह, मकर और कुंभ राशि के लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. 27 दिसंबर को मंगल ग्रह धनु राशि में गोचर करेगा, जिससे मेष, कर्क, तुला और धनु राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है और अंत में 28 दिसंबर को बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. जिससे वृषभ और धनु राशि के जातकों को लाभ हो सकता है. इसके साथ ही, बृहस्पति ग्रह भी मेष राशि में मार्गी होने के लिए तैयार है. जिससे मेष, वृषभ, मिथुन और सिंह राशि के लोगों को अचानक धन और सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं. इस समय में ध्यानपूर्वक पूजा-पाठ, दान और आचार्य जी की मार्गदर्शन में रहना उचित है, ताकि हम सभी इस ग्रहों के बदलते चेहरे का सही तरीके से सामर्थ्य कर सकें.


ये भी पढ़िए-  IND vs AUS Final: 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव की टीम की तरह क्या करिश्मा कर पाएगी रोहित की टीम!