भागलपुरः भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया. इस दौरान कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षद भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उद्घाटन कार्यक्रम सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके बाद कांवरिये बम भोले के नारे लगाते हुए सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा धाम के लिए रवाना होंने लगे. सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम गंगा घाट से सावन और भादो महीने में लाखों लाख श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम जल अर्पण करने के लिए सुल्तानगंज से जल भरते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 सालों से बंद था मेला
बीते 2 वर्षों से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है. श्रावणी मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद के अलावे बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय बतौर अध्यक्ष शामिल हुए. वहीं, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन, कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन , भागलपुर सांसद अजय मंडल, बांका सांसद गिरधारी यादव, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, भूदेव चौधरी के अलावे कई विधायक, सांसद व विशिष्ठ राजनेता भी शामिल थे. प्रशासनिक खेमे में प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी भागलपुर, डीआईजी,एसएसपी के अलावे कई पदाधिकारी सामिल थे.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिस मार्ग से कांवरिये जल लेकर जाएंगे वहां पीएचईडी और नगर परिषद के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है. कांवरियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ठहरने की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. पर्यटन विभाग एवम बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम बिहार सरकार की ओर से मुंबई से आए हंसराज रघुवंशी की भी प्रस्तुति के साथ साथ राज्यों और स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुति की जा रही है.


यह भी पढ़िएः मोतिहारी में कराया जा रही है बालमजदूरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो