पटनाः Happy Dhanteras 2022 Wishes in Hindi: धनतेरस के मौके पर धातुओं की खरीदारी का महत्व है. इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन धन के देवता कुबेर और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. वहीं, धनतेरस के दिन कई लोग अन्य चीजों के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति की भी खरीदारी करते हैं. हालांकि, इन मूर्तियों की खरीदारी करते समय कुछ बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है.  इस शुभ अवसर पर आप भी मां लक्ष्मी और कुबेर से अपनों से जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करें और रिश्तेदारों को इन मैसेज, कोट्स, वॉलपेपर भेजकर धनतेरस की शुभकामनाएं दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे सदा आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया..
हैप्पी धनतेरस


2. सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई
देने आपको धनतेरस की बधाई


3. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
आपका पूरा हर एक अरमान हो
कुबेर, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे
इस धनतेरस पर खूब धनवान हो


4. दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो
मिटे सब दूरियां सब आपके पास हो
धनतेरस इस साल हो इतना खास हो


5. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!


6. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे.
हैप्पी धनतेरस!


7. सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस!


8. धनतेरस का त्यौहार, लाए खुशियां अपार
धन-धान्य से भर जाए, आपका घर संसार
हैप्पी धनतेरस!


9. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!


10. दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार 
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!


यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 22 October 2022: कल धनतेरस पर इन राशियों पर होगी धन की बरसात, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न