पटनाः Happy Guru Purnima 2022 Wishes: आज गुरु पूर्णिमा की खास तिथि है और भारत में गुरु पूर्णिमा का काफी महत्व भी है. सनातन परंपरा के अनुसार इस दिन के बाद से आषाढ़ की समाप्ति हो जाती है और श्रावण मास का आरंभ होता है. आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन प्राचीन काल से परंपरा रही है कि विद्यार्थी और छात्र अपने गुरुओं की वंदना करते थे और उन्हें दक्षिणा देकर सम्मानित करते थे. माना जाता है कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही महाकाव्य महाभारत के रचयिता वेदव्यास का जन्म हुआ था. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान और स्नान से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. गुरु पूर्णिमा के दिन आप भी अपने गुरु को ये शुभकामना संदेश भेजकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय.
बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय..
गुरु पूर्णिमा की बधाई


2. सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप
गुरु पूर्णिमा की बधाई


3. माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है      
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है
गुरु पूर्णिमा की बधाई


4. गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की बधाई


5. मां-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम.
गुरु पूर्णिमा की बधाई


6. सब धरती कागद करूं,
लेखनी सब बनराय.
सात समुद्र की मसि करूं,
गुरु गुण लिखा न जाय.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!


7. वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है
कि गुरु सिखाने के बाद इम्तिहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है.
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं!!


8. गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल
गुरु पूर्णिमा की बधाई


9. गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है
और गुरु ही भगवान शंकर है
गुरु ही साक्षात परब्रह्म है
ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं
गुरु पूर्णिमा की बधाई


10. करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई


यह भी पढ़े- Guru Purnima Muhurat: गुरु पूर्णिमा आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और राजयोग