Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes Whatsapp Messages Quotes: इस साल महावीर जयंती 4 अप्रैल मंगलवार को मनाई जा रही है. भगवान महावीर का जन्म वैशाली, बिहार में राजा सिद्धांतों और रानी त्रिशला के पत्र के रूप में हुआ था. महावीर जयंती का दिन जैन धर्म के लोगों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है. भगवान महावीर जी अहिंसा, पवित्रता, सत्यवादिता, शांति और अस्तेय में विश्वास रखते थे. आप इस लेख से अपने परिवार और मित्र को हैप्पी महावीर जयंती की बधाई भेज सकते हैं. जो आपके जीवन में सकारात्मकता और चमक, खुशियां लाएंगी. साथ ही आप इन संदेशों को व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया ऐप स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता;
बरसों की तपस्या का फल है;
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
महावीर जयंती मुबारक हो!


 


2. सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार ।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 


3. क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को दान से जीतें,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 


4. जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन। 
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 


5. अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो महावीर जयंती का त्यौहार!


6. आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत।
Happy Mahavir Jayanti


7.सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने
हैप्पी महावीर जयंती