Sheikhpura News: जानकारी के मुताबिक, चेवाड़ा के बसंत मोड़ के समीप दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और गोली मार दी. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
BPSC Teacher Murder In Sheikhpura: बिहार के शेखपुरा जिले में एक स्कूल के शिक्षक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सुबह ड्यूटी जा रहे शिक्षक के सीने में गोली मारी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चेवाड़ा पीएचसी में ले जाने के दौरान घायल शिक्षक की रास्ते में मौत हो गई है. घटना शेखपुरा-चेवाड़ा रोड में बसंत मोड़ के पास की है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
मृत शिक्षक पिंटु कुमार रजक अरियरी प्रखंड के हुसैनावाद गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे शेखपुरा प्रखंड के गगरी अनुसूचित जाति टोला प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रतिदिन की तरह शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे. तभी, चेवाड़ा के बसंत मोड़ के समीप दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और कुछ देर तक बातचीत की. इसके बाद एक बदमाश ने शिक्षक के सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- पहले मारी गोली फिर पहुंचाया अस्पताल, मो. साहिल के मर्डर की वजह क्या है?
जानकारी के अनुसार, मृत शिक्षक का करीब 2 साल पहले एक शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल हुआ था. इसपर काफी बवाल मचा था. बाद में डीईओ द्वारा शिक्षक और शिक्षिक का तबादला अन्य स्कूलों में कर दिया गया था. बताया जाता है कि शिक्षक का अभी भी उक्त शिक्षिका से संबंध था. पुलिस इस एंगल को खंगाल रही है. वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि हमारा गांव ब्राह्मणों का है, उन्हीं से मेरे पति की दुश्मनी थी. मुझे उन लोगों के नाम नहीं पता.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!