Mukhyamantri Udyami Yojana: बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार नई-नई योजना लेकर आ रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना. इसके लिए आवेदन जारी है. इस योजना के तहत बिहार सरकार युवाओं को रोजगार करने और उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये दे रही है. 1 जुलाई, 2024 से आवेदन शुरू हो गया है और लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024 है. विभाग की वेबसाइट https://udyai.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसे ध्यान से भरें.


जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
बिहार राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र (जन्मतिथि के प्रमाण के लिए)
12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
आवेदक की नई फोटो 
आवेदक के हस्ताक्षर का नमूना
आवेदक का कैंसिल चेक और बैंक स्टेटमेंट


योग्यता
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.
आवेदक एसटी, एससी, ओबीसी या महिला वर्ग से होने चाहिए.
आवेदकों की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदकों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या पॉलिटेक्निक, आईटीआई, डिप्लोमा या इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए.
अगर आवेदक एक उद्यमी है, तो उसके पास अपने नाम या अपनी फर्म के नाम पर एक चालू खाता होना चाहिए.


फायदा
10 लाख की आर्थिक सहायता
5 लाख रुपये की सब्सिडी
5 लाख का ब्याज मुक्त लोन
प्रोत्साहन राशि 25,000