पटना: Holi Special Trains: हिंदुओं के बड़े त्यौहार होली (Holi 2023) में अब मात्र कुछ दिन ही बाकी है. इस बीच होली में दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने और स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यात्रियों को होली में घर जाने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे काफी पहले से ही होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चला रही है. ये ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा तक चलने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी


भारतीय रेलवे के अनुसार, 5 मार्च को ट्रेन नंबर - 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. 6 मार्च को वापसी दिशा में 04005 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल बनकर सहरसा से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.


इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन


इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बें होगी. यह ट्रेन सहरसा जाने के क्रम में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी.


इन ट्रेनों को किया कैंसल


इसके अलावा उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन के दिल्ली-शाहदरा-शामली सेक्शन पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. यहां टपरी-मन्नाई स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य के चलते पावर और ट्रैफिक ब्लॉक है. इस कारण कुछ ट्रेनों को कैंसल जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. 5 मार्च को 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस नहीं चलेगी. उस दिन ट्रेन नंबर- 14306 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन- 04522 सहारनपुर-शामली-दिल्ली डीएमयू भी 4 मार्च को कैंसल रहेगी. वही 5 मार्च को दिल्ली-शामली-सहारनपुर ट्रेन (01619) भी नहीं चलेगी.


ये भी पढ़ें- Tulsi Ke Upay: इस स्थान पर नहीं लगाएं तुलसी का पौधा, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी