Holi Special Train: होली में बिहार जाने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, तो इन ट्रेनों में करें सफर
Holi Special Train: होली नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रनों में टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. लोग पूरे साल कहीं भी रहें लेकिन होली के दिन अपने घर पर रहना चाहते हैं. ऐसे में उनके पास ट्रेन से बेहतर विकल्प कुछ नहीं होता है.
पटना:Holi Special Train: होली नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रनों में टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. लोग पूरे साल कहीं भी रहें लेकिन होली के दिन अपने घर पर रहना चाहते हैं. ऐसे में उनके पास ट्रेन से बेहतर विकल्प कुछ नहीं होता है. होली के मौके पर ट्रेनों में होने वाली को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे मे बिहार के लिए 20 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ये ट्रेनें होली के मौके पर बिहार आने वाले और त्योहार के बाद दूसरे राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियोंके लिए 105 फेरे लगाएंगी. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी.
उन्होने बताया कि होली में होने वाली यात्रियों की भीड़ पर हमारी नजर बनी हुई है. यदि जरूरत पड़ी तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
-04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनंद विहार से 6 एवं 8 मार्च को 23.00 बजे खुलेगी और वापसी में 7 एवं 9 मार्च को 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस बनकर मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलेगी
-सहरसा जाने के लिए 04412 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस आनंद विहार से 2, 6 और 9 मार्च को 11.10 बजे खुलेगी. और वापसी में 04411 सहरसा - आनंद विहार एक्सप्रेस बनकर 3, 7 एवं 10 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलेगी
-दिल्ली से से पहटना जाने के लिए 04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट 4 एवं 6 मार्च को 23 बजे प्रस्थान करेगी, वापसी में 5 एवं 7 मार्च को 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट पटना से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी
-3, 7 एवं 10 मार्च को 04060 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस आनंद विहार से 10.30 बजे खुलेगी और वापसी में 4, 8 एवं 11 मार्च को 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस बनकर जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी.
-3 एवं 10 मार्च को दिल्ली से 04062 दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 08.40 बजे खुलेगी. वहीं वापसी में 04061 बरौनी-दिल्ली एक्सप्रेस बनकर 4 एवं 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे प्रस्थान करेगी.
-4 एवं 11 मार्च को 04064 आनंद विहार- जोगबनी एक्सप्रेस आनंद विहार से 15.30 बजे खुलेगी और वापसी में 04063 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस बनकर जोगबनी से 16 एवं 13 मार्च को.20 बजे खुलेगी.