Patna: बिहार में सत्ता गंवाने के बाद अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर बीजेपी की पैनी नजर है. भाजपा लोकसभा चुनाव में जहां पिछले परिणाम को दोहराने की कोशिश में है, वहीं उसकी नजर बिहार में अकेले सत्ता पर काबिज होने की है. ऐसे में भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंच रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 अप्रैल को अमित शाह आ रहे हैं बिहार 


अमित शाह दो अप्रैल को फिर से बिहार आ रहे हैं. पिछले 6 महीने में उनका यह चौथा दौरा है. शाह इस दौरान सोशल इंजीनियरिंग को भी मजबूत करने में जुटे हैं. बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 36 से अधिक पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटी है. पार्टी नेताओं का दावा है कि 36 सीटों पर एनडीए विजय हासिल करेगा. इसे देखते हुए भाजपा के बड़े नेताओं का ताबड़तोड़ दौरे बिहार में हो रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं.


सम्राट अशोक की जयंती आएंगे बिहार


भाजपा के एक नेता ने बताया कि अमित शाह सम्राट अशोक की जयंती पर बिहार आ रहे हैं. सासाराम और नवादा में उनकी रैली होगी. कहा जा रहा है कि इस दौरे पर शाह की नजर कुशवाहा वोटों पर है. कहा जाता है कि सम्राट अशोक कुशवाहा समाज से आते हैं. जदयू से अलग हुए, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी इन दिनों कुशवाहा समाज को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में जुटे हैं.


अमित शाह इससे पहले 25 फरवरी को पटना में सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान समागम में भी भाग लिया. इस आयोजन में अमित शाह ने बिहार के सवर्ण वोटरों को साधने की कोशिश की . उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने मिशन बिहार की शुरूआत सीमांचल के पूर्णिया से की थी. पिछले वर्ष 23 सितंबर को अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से की थी. इस दौरे का मकसद मुस्लिम वोटरों को साधने की थी.


(इनपुट भाषा के साथ)