Hooch Tragedy: जहरीली शराब मामले में मुआवजे को लेकर हंगामा, बयानबाजी जारी
जहरीली शराब और उसके बाद मुआवजे को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी में ही अब कई सुर दिख रहे हैं. भाजपा जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में मुआवजा देने की मांग कर रही है.
पटनाः Hooch Tragedy: जहरीली शराब और उसके बाद मुआवजे को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी में ही अब कई सुर दिख रहे हैं. भाजपा जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में मुआवजा देने की मांग कर रही है. इसके साथ ही सरकार पर दबाव डाला जा रहा है कि वह अपने घर से मुआवजे दे, ऐसे बयान सामने आ रहे हैं.
भाजपा ने सत्ताधारी दल पर बोला हमला
पूरे मामले पर सत्ताधारी दल ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार तरीके से हमला बोला है. जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि तमाम नेताओं के बयान से साबित हो रहे हैं कि जहरीली शराब से मौत की लाश पर बीजेपी राजनीति रोटियां सेंक रही है. उन्हें मुआवजे और लोगों से कोई लेना देना नहीं है. पार्टी का बयान कभी कुछ और आता है और कभी कुछ और. इससे स्पष्ट है कि नीति क्या है.
बीजेपी कर रही है राजनीतिः जेडीयू
राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि बीजेपी लाशों पर राजनीति करती रही है और आज भी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुआवजे को लेकर अब दो राय हो चुके हैं. दरअसल वह लोगों के हित के लिए बात नहीं करती. बल्कि वह अपनी राजनीति करती है.
कांग्रेस ने भी बोला हमला
कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी को दोगली राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा दो चेहरा दिखाती हैं. कोविड को लेकर जहां एक तरफ वह राहुल गांधी की यात्रा को सस्पेंड करने की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ उनके विधानसभा में जाकर मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन भीड़ लगाकर कर रहे हैं. यह काम सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.
इधर,भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मुआवजे पर हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. मुआवजे में एस फॉर लॉ लागू होना चाहिए. महागठबंधन की सरकार सुशासन से लेकर के हर तरफ फेल है.