पटनाः Daily Horoscope 2 November, Kal Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है. बुध ग्रह की पूजा के अलावा भगवान गणेश की पूजा करें क्योंकि ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)  


मेष राशि - कल बुधवार के दिन आपकी राशि पर चंद्रमा कहीं न कहीं लाभ के संकेत दे रहा है. राजकीय पक्ष में आपका दबदबा बरकरार रहेगा.
आज क्या करें - बुधवार के दिन अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें.
आज क्या ना करें - बुधवार के दिन आलस्य को त्याग और काम पर ध्यान दें. 


वृषभ राशि - बुधवार के दिन भाग्योदय के द्वार खुलेंगे. किसी मंदिर या धर्म स्थल की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.
आज क्या करें- बुधवार के दिन ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है. उसका फल भी आपको प्राप्त होगा. 
आज क्या ना करें - बुधवार के दिन किसी पर भी ज्यादा भरोसा करना नुकसानदायक रहेगा. 


मिथुन राशि- बुधवार के दिन आपके अपने ही आपके साथ विश्वासघात करेंगे. कृपया पैसों के मामले में पूरी सावधानी जरूर रखें.
आज क्या करें- बुधवार के दिन निवेश करते समय बहुत विवेक रखें.
आज क्या ना करें- कल वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. जहां तक हो सके वाहन चलाना टालें. 


कर्क राशि- बुधवार के दिन पति पत्नी के बीच में पूरा सामंजस्य बना रहेगा. दोनों एक दूसरे की भावनाएं और विचार को समझकर आचरण करेंगे. 
आज क्या करें - बुधवार के दिन अधिक से अधिक मित्र बनाएं. 
आज क्या ना करें - बुधवार के दिन व्यर्थ में तर्क वितर्क ना करें. 


सिंह राशि- बुधवार के दिन छठे स्थान में चंद्रमा का परिभ्रमण कहीं ना कहीं शत्रुओं पर भारी पड़ेगा. आज आपका वर्चस्व दबदबा बरकरार रहेगा. 
आज क्या करें- बुधवार के दिन गणेश जी की आराधना करें. 
आज क्या ना करें - बुधवार के दिन अपशब्द किसी को ना बोलें. अपने शब्दों पर थोड़ा ध्यान रखें. 


कन्या राशि- बुधवार के दिन पंचम भाव में चंद्रमा का परिभ्रमण संतान पक्ष से चली आ रही चिंता का निराकरण करेगा. हालांकि घर परिवार में काफी व्यस्तता रहेगी.
आज क्या करें - कल बुधवार के दिन व्यापार पर ध्यान देना आवश्यक है. 
आज क्या ना करें - बुधवार को खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें कि बिना पढ़े किसी कागज पर हस्ताक्षर ना करें. 


यह भी पढ़ें- Devothan Ekadashi: आने वाली है देवोत्थान एकादशी, जानिए कब और किस मुहूर्त में उठेंगे देव