पटनाः Aaj ka Rashifal 11 December | Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनाता है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. सूर्य ओज, तेज, सुंदर काया और पराक्रम के दाता हैं. सूर्य देव की जिन पर कृपा हो उसके सामने शत्रु भी घूटने टेक देते हैं. खासतौर पर रविवार के दिन सूर्य देव की विधि विधान से पूजा होती है. इस दिन लोगों को आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इससे आपके जीवन में सबकुछ बेहतर होगा और आप सूर्य के समान ओजवान और तेजवान होने के साथ निरोगी भी होंगे. त्वचा से संबंधित बीमारियां दूर होंगी. आपको बता दें कि इस दिन सुबह उठकर भगवान आदित्य को जल अर्पण करने से निरोगी काया मिलती है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


तुला राशि : दोपहर तक बहुत ही लाभदायक सौदा करेंगे. किंतु शाम के बाद किसी प्रिय व्यक्ति के बिछोह का गम आपको सताएगा.
क्या करें- आप लोगों की मुक्त कंठ से तारीफ करें. जितना संभव हो दूसरों की भलाई का काम करें, कोई पुण्य कार्य भी करें. 
क्या ना करें- व्यर्थ में किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें. किसी के बीच में ना बोलें.
उपाय- शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए 108 बार ओम नमः शिवाय का मंत्र जाप करें.


वृश्चिक राशि : समय सही नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते हैं. हर जगह सावधानी रखनी होगी.
क्या करें- अपने आत्मविश्वास को मजबूत करें. अदालती पक्ष को मजबूत बनाने के लिए स्वयं को पहले मजबूत करना होगा.
क्या ना करें- संतान को ज्यादा ढील ना दें. बंद आंखों से किसी पर भी विश्वास ना करें.
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें. श्री हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दिया करें. 


धनु राशि : कम मेहनत में अधिक की प्राप्ति होगी. गुरुजनों पेरेंट्स का आशीर्वाद प्राप्त होगा. मन काफी शांति का अनुभव करेगा.
क्या करें- रोजमर्रा की समस्याओं से मुक्ति के लिए घर की साफ सफाई रखें. घर के बाहर प्रातः काल गंगाजल छिड़कें.
क्या ना करें- कभी भी अस्त-व्यस्त तरीके से जूते चप्पल ना खोलें. 
उपाय-पीले रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखें. हल्दी का सेवन करें. 


मकर राशि : सरकारी कामकाज गति पकड़ेंगे आपको नौकरी में महगाई भत्ता या बोनस मिल सकता है. प्राइवेट जॉब वालों को तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी.
क्या करें- करीबी रिश्तेदारों की सेवा सुश्रुषा करें जिससे मन प्रसन्न रहेगा. पत्नी को बाहर घूमने ले जाएं.
क्या ना करें- अपनी माता की किसी भी बात का विरोध ना करें तथा उन्हें उनकी पसंद की चीज खिलाएं. 
उपाय- प्रातः काल गूगल का धूप करें जिससे घर में सकारात्मकता बढ़ेगी. 


कुंभ राशि : वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाएं क्योंकि आज दुर्घटना के योग बन रहे हैं. छोटी मोटी चोट लग सकती है. वाहन एन वक्त पर धोखा दे सकता है. 
क्या करें- इलेक्ट्रिक सामान की देखरेख करते रहें, समय-समय पर जांच करवाते रहें.
क्या ना करें- ज्यादा बातें ना करें. समय की बर्बादी ना करें, इससे धन बर्बाद होगा. 
उपाय- अपनों का साथ पाने के लिए शिव परिवार के दर्शन करें तथा मंदिर में किसी भी मिष्ठान का भोग लगाएं. 


मीन राशि : समय मौज-मस्ती व मनोरंजन में व्यतीत होने का है साथ ही अपना कोई बड़ा कार्य आज आप अपनी चतुराई से करवा लेंगे.
क्या करें- आज प्रसन्न रहें तथा दूसरों को खुशी देने की कोशिश करें.
क्या ना करें- अपनी वाणी से किसी का दिल ना दुखाएं, हो सके तो पैसों की या किसी और चीज की मदद करें.
उपाय- ब्राह्मण को यथाशक्ति वस्त्र का दान करें, भोजन दान करें. पीपल के वृक्ष में तेल का दीपक करें. 


ये भी पढ़ें- Horoscope Today, 11 December 2022: रविवार के दिन वृषभ राशि वाले रहें सावधान, जानें कैसा बीतेगा दिन