Horoscope today 13 December 2022: मंगलवार के दिन ये दो राशि वालें फिजूलखर्च पर रखें नियंत्रण, जानें अपनी राशि का हाल
Aaj ka Rashifal 13 December | Rashifal Today: मेष राशि के जातकों के लिए कल मंगलवार का दिन लक्ष्य प्राप्ति की दौड़ में कुछ हद तक तनावग्रस्त रहेगा. आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रुझान भी आपको राहत दिलाएगा.
पटनाः Aaj ka Rashifal 13 December, Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
मेष राशि- कल मंगलवार के दिन अपने लक्ष्य प्राप्ति की दौड़ में आप कुछ हद तक तनावग्रस्त हो सकते है. आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रुझान भी आपको राहत दिलाएगा. मेष- मास प्रारम्भ में कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. पैसा तो आएगा, परंतु खर्च हो जाएगा. जितनी तीव्रता से आएगा, उतनी ही तीव्रता से पैसा खर्च भी हो जाएगा.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन जरूरी कार्य पर जाने से पहले तुलसी को हाथ जोड़कर निकले.
आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन व्यापार में किसी को उधार ना दे.
उपाय- मंगलवार के दिन कार्य से घर जाते वक्त कुछ न कुछ खरीद कर घर लेकर जाएं, खाली हाथ न जाएं.
वृषभ राशि- मंगलवार के दिन संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे. गलतफहमियों के शिकार हो जाएंगे. आपके अपने व्यक्ति ही आपकी पीठ में छुरा घोंपना. अतः हर किसी पर विश्वास न करें. खुद की बुद्धि का इस्तेमाल करें.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन घर की सारी घड़िया चालू रखें, घड़ी बंद रखने से वहां रहने वालों का भाग्य रूक जाता है.
आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन ज्यादा महंगा कपड़ा ना खरीदे.
उपाय - मंगलवार के दिन कुत्ते को दूध रोटी खिलाएं.
मिथुन राशि- मंगलवार के दिन आप समय का उचित लाभ उठाएं. चारों तरफ आपकी वाहवाही होगी. विद्यार्थी वर्ग का मन पढ़ाई से हटेगा, किन्तु थोड़ा ध्यान, मेडिटेशन करने से पुनः ज्ञानार्जन कर पाएंगे. परीक्षा का डर मन से निकालकर पढ़ाई करेंगे तो बहुत कुछ कर पाएंगे.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन बच्चों को अपनी भारत की संस्कृति के बारे में जानकारी दें.
आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन स्वयं के लाभ के लिए कभी भी झूठ का प्रयोग नहीं करें.
उपाय- मंगलवार के दिन सोते समय किसी सफेद कागज में थोड़ा सा कपूर रखें और प्रातः उसे घर से बाहर जला दें.
कर्क राशि- मंगलवार के दिन आज मन में व शरीर में आलस्य का भाव विद्यमान रहेगा. व्यापार में नए निवेश से बचें. धन की प्राप्ति होगी. कहीं बाहर भी जा सकते है. विवाहादि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वैवाहिक समारोह में जाने की तैयारियां मन को सुकून व आनन्द देगी, इस दौरान खानपान का ध्यान रखें.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन जीवन के हर पहलू को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें.
आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन अनजान व्यक्तियों को घर में नहीं आने दे.
उपाय- मंगलवार के दिन रात्रि को तांबे के बर्तन में जल भरकर रखें प्रातःकाल उस जल को पीपल में विसर्जित कर दें.
सिंह राशि- मंगलवार के दिन उच्च पदाधिकारियों से संबंध मधुर नहीं रहेंगे. परिवार के लोग मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत का फल मिलेगा. पढ़ाई जमकर करेंगे और परीक्षा में उतनी ही मेहनत से प्रश्न हल करेंगे.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन प्रातःकाल अपने हाथों के दर्शन करें पश्चात भूमि को प्रणाम करके उस पर पैर रखें.
आज क्या नहीं- मंगलवार के दिन संध्याकाल में सोएं नहीं यदि कोई बीमार है तो भी शाम को दीयाबत्ती के समय थोड़ी देर चाहे तो सहारे से बिस्तर पर ही बैठे रहे. पर लेटे ना रहे.
उपाय- मंगलवार के दिन घर में खाना बनने के पश्चात् पहली रोटी गाय को दे व पहली थाली भगवान को व दूसरी थाली पितरों को भोग लगाएं, पश्चात उस प्रसाद को भी ग्रहण करें.
कन्या राशि- मंगलवार के दिन आप अपने मित्रों के साथ मिलजुल कर रहेंगे और किसी भी समस्या का हल मिलजुलकर निकाल लेंगे. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. धन संबंधी मामलों में पैसा रुक या अटक जाएगा. नौकरी में समकक्षों के मध्य अनबन रह सकती है.
आज क्या करें- मंगलवार के दिन पैसों का निवेश करने से पूर्व अच्छी तरह सोचे.
आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नही करें.
उपाय- घर के मुखिया केसर मिश्रित दूध का सेवन सोते समय करें.
यह भी पढ़ें- Horoscope today 12 December 2022: सोमवार को इन राशियों का दिन बीतेगा शानदार, जानें अपना राशिफल