Horoscope today 9 December 2022: शुक्रवार के दिन इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें कैसा बीतेगा दिन
Today rashifal 9 December 2022, Horoscope today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है.
पटनाः Today rashifal 9 December 2022, Horoscope today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार अगर शुक्रवार के दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो यह शुभ होता है. पूजा करने के बाद से धन-धान्य से भरपूर होता है. साथ ही शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना जाता है. शुक्रवार के दिन कई लोग मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए उनके व्रत भी करती है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला राशि - शुक्रवार के दिन आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रुझान भी आपको राहत दिलाएगा. नई नौकरी और सम्भवतः नई प्रतिबद्धताएं भी आएगी. पारिवारिकजन या पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद होगा.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन सम्पत्ति संबंधी निर्णय सोच-समझकर व संयमपूर्वक लें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन दूसरों को स्वयं से कमतर नहीं आंके.
उपाय- शुक्रवार के दिन बंधुजनों का मिष्ठान्न खिलाए.
वृश्चिक राशि - शुक्रवार के दिन आप कहीं व्यावसायिक कार्य के लिए बाहर जा सकते है, जो कि आपके लिए सफलता दायक सिद्ध होगी. यह मास धन, लोकप्रियता कमाने के हिसाब से बेहतर है. आप अपना बेहतर-से-बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन खाना खाने के बाद बायीं करवट लेटे, इससे भोजन अच्छे से पचेगा.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन ज्यादा तला भुना भोजन नहीं करें.
उपाय- शुक्रवार के दिन समुद्री नमक का पोछा घर में लगाएं.
धनु राशि - शुक्रवार के दिन अपनी या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए आवश्यक ऊर्जा और इच्छाशक्ति की जरूरत महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन में तकरार पैदा होगी.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन स्वयं को हर परिस्थितियों के अनुसार ढाले.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन ज्यादा सुख-सुविधाओं के आदि न हो.
उपाय- शुक्रवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें.
मकर राशि- शुक्रवार के दिन अपने जीवन-स्तर में सुधार लाने तथा सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आय से अधिक खर्च करेंगे. जिससे बजट गड़बड़ाएगा. नए संबंध बनेंगे. कानूनी, सरकारी कार्यों में धन व समय नष्ट होगा. कार्य-क्षेत्र में समस्याएं आ सकती है. मित्रों, सहयोगियों के साथ आपने जो संबंध बनाए है, उन्हें बिगड़ने न दें.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन समय का सही उपयोग करें, ज्यादा से ज्यादा काम पर ध्यान दें.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें.
उपाय- शुक्रवार के दिन गाय को गुड़ की लापसी खिलाएं.
कुंभ राशि- शुक्रवार के दिन लोकप्रियता, कामयाबी के नतीजे शानदार रहेंगे. सहजता से आप बहुत कुछ पा लेंगे. अचानक धन का लाभ, विरासत में कुछ मिलने तथा जीत की सम्भावना है. प्यार व रोमांस बढ़ेगा. विनम्रता रहेगी.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें तथा सदैव खुश रहे, मुस्कुराते रहे.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन दूसरों के कार्यों में गलतियां नहीं ढूंढे.
उपाय- शुक्रवार के दिन बंदरों को गुड़ चने खिलाएं.
मीन राशि- शुक्रवार के दिन आपके निकट रहने वाले लोगों के साथ आप गर्मजोशी और प्रेम से पेश आएंगे. आप परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे. आपको धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत का फल मिलेगा.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन जीवन में अवसरों को आगे बढ़कर तलाशे.
आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन क्रोध नहीं करें
उपाय- शुक्रवार के दिन श्री गणेश मंदिर में लड्डुओं का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें- Rashifal Aaj ka 9 December 2022: शुक्रवार के दिन मेष राशि वाले तुलसी माता की करें पूजा, जानें कैसा बीतेगा दिन