हिंदुस्तान पेट्रोलियम में नौकरी करने का शानदार मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जानें फुल डिटेल
HPCL Recruitment 2022: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका है. एचपीसीएल ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
Ranchi: HPCL Recruitment 2022: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका है. एचपीसीएल ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक साइट hpclcareers.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई, 2022 तक है. इसके जरिये 294 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग-अलग योग्यताओं की जरूरत पड़ेगी.
योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिकल, सिविल, मैटेरियल, कंप्यूटर, केमिकल, टेलीविजन और वॉटर मैनेजमेंट समेत विभिन्न ट्रेड में ग्रेजुएट इंजीनियर्स की भर्ती की जाएगी. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क, पर्सनल इंटरव्यू होगा. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क भी लिया जाएगा. इसके अलावा हर पोस्ट के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग है.
इन पदों पर होगी भर्ती
इन भर्तियों में मैकेनिकल इंजीनियर 103, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 42, इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर 30, सिविल इंजीनियर 25, केमिकल इंजीनियर 7, सूचना प्रणाली अधिकारी 5, सुरक्षा अधिकारी यूपी 6, सुरक्षा अधिकारी टीएन 1, सुरक्षा अधिकारी केरल 5, सुरक्षा अधिकारी गोवा 1, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर 2, गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी 27, सम्मिश्रण अधिकारी 5, चार्टर्ड एकाउंटेंट 15, एचआर ऑफिसर 8, कल्याण अधिकारी विशाख रिफाइनरी 1,कल्याण अधिकारी मुंबई रिफाइनरी 1, विधि अधिकारी 5, विधि अधिकारी 2, मैनेजर / सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल 3 के पद शामिल है.