बगहा: बगहा के रामनगर प्रखंड के सोनखर पंचायत के बिरता सरेह में मनरेगा से पइन की झराई औऱ उड़ाही के दौरान विशाल अज़गर सांप निकलने से भगदड़ मच गया. दरअसल रिहायशी इलाके में साफ सफाई का काम चल रहा था उसी दौरान एक विशाल अजगर दिखाई दिया. अजगर की छलांग देख मजदूर भागने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसकी सूचना मिलते ही VTR के वनकर्मी पहुंचे और घंटो देर तक कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया. पाइथन के रेस्क्यू के दौरान वनकर्मी बार बार पकड़ रहे थे, लेकिन अजगर छलक कर भाग रहा था लिहाजा स्नेक कैचर की मदद से आखिकार अज़गर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे VTR जंगल में छोड़ने की क़वायद में वन कर्मियों की टीम जुटी हुई है.


गांव के लोगों कहना है कि दोपहर के समय अजगर पर नजर पड़ी. जैसे ही अजकर दिखाई दिया तो गांव में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ को देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्नेक कैचर को फोन किया. सूचना पाकर  स्नेक कैचर की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जैसे-तैसे कर अजकर को पकड़ लिया.


इनुपट- इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए- नीतीश कुमार सरकार ने शिक्षक भर्ती नियमावली में किया बड़ा बदलाव, हटाई गई ये बड़ी शर्त