पटनाः IAS KK Pathak Viral Video: बिहार के IAS केके पाठक का वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था. खबर है कि इस मामले में कार्रवाई की गई है. IAS केके पाठक मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. बीते 2 फरवरी को उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों और बिहार के लोगों को लेकर टिप्पणी की गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचा था. गुरुवार को मामले में दो अफसरों को निलंबित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो अफसरों को किया निलंबित
जानकारी के मुताबिक, IAS केके पाठक का वीडियो वायरल होने के संबंध में पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल के अवर निबंधक अहमद हुसैन और मधुबनी के बाबूबरही के प्रणव शेकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. सीएम नीतीश तक मामला पहुंचने के बाद उन्होंने जांच के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को इसकी जिम्मेदारी दी थी. इन दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद दोनों निबंधन कार्यालय का निरीक्षण कराया गया था. 


जांच में ये बात आई सामने
जांच टीम ने रिपोर्ट दी कि अहमद हुसैन अपने समनपुरा स्थित आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में शामिल होते थे. संदेह से बचने के लिए आवास को ही कार्यालय का रूप दे दिया था. इसे देखते हुए उनके द्वारा वीडियो प्रसारित करने की पूरी आशंका है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला निबंधन कार्यालय बांका निर्धारित किया गया है.


ये था वायरल वीडियो
आईएएस केके पाठक का यह वीडियो बीते महीने 2 फरवरी 2023 को वायरल हुआ था. एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वे डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्द बोल रहे थे. बिहारियों के लिए भी अपशब्द कहा था. इसके बाद बासा के अधिकारियों ने केके पाठक पर कार्रवाई की मांग की थी. मामला ऊपर तक पहुंचा. अब जांच के बाद दो अधिकारियों पर गाज गिरी है.


ये भी पढ़िए-  Monalisa Photos: एक्ट्रेस मोनालिसा का बोल्ड फोटोशूट देख बेकाबू हुए फैंस, इंटरनेट पर तेजी से वायरल