Bihar News: बिहटा में अवैध बालू खनन का भंडाफोड़, 7 पोकलेन मशीनें जब्त
Bihar News: पुलिस और जिला खनन विभाग ने मिलकर एक संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सात पोकलेन मशीनों को जब्त किया और 64,000 घन फीट बालू भी जब्त किया, जिसे खनन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया.
पटना: पटना पुलिस और जिला प्रशासन ने बिहटा स्थित सोन नदी में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इस क्षेत्र में बालू माफिया अवैध रूप से बालू खनन कर रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस और जिला खनन विभाग ने मिलकर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी में पुलिस ने सात पोकलेन मशीनों को जब्त किया और 64,000 घन फीट बालू का खनन भी किया गया, जिसे खनन विभाग ने जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र के दोघरा छिलका इलाके में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई. दानापुर के एसडीएम और जिला खनन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इसके अलावा, जिला खनन विभाग ने पोकलेन मशीन के चालक और मालिक पर 68 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अवैध रूप से चल रहे बालू घाट को भी सील कर दिया गया है. जांच में यह भी पता चला कि भोजपुर जिले के लोग पटना जिले में अवैध बालू खनन कर रहे थे, जबकि उनके पास बालू खनन का टेंडर भोजपुर में था. इस पर भी जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम बालू के अवैध खनन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- इश्तियाक खान
ये भी पढ़िए- 'जहां गांधी जी, वहां पहुंचा देंगे...' ईश्वर-अल्लाह गाने वाली सिंगर को मिली धमकी