पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM Imran Khan) को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है. इमरान खान की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसको लेकर गुरुवार को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है. कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के भीतर पेश करने को कहा है. यह भी कहा कि पाकिस्तान के लिए यह भविष्य के लिए मिसाल पेश करने का वक्त है. कोर्ट ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में कहा गया था कि जांच एजेंसी के चेयरमैन की ओर से जारी वारंट अवैध है. 


मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट मामले में की गई थी. नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो और पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से उन्हें गिरफ्तार किया था. उसके बाद से देशभर बवाल हो रहा है.


इमरान खान और उनकी पार्टी के समर्थक देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान में अस्थिरता का खतरा मंडरा रहा है. जगह-जगह आगजनी की जा रही है. सेना के कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है तो आईएसआई के दफ्तरों पर भी हमला किया जा रहा है.