पटना: Ind Vs Aus 2022: 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमें इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करने वाली. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित के साथ राहुल करेंगे ओपनिंग


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले में जाने वाले पहले टी20 मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. राहुल भले ही इंजरी के बाद से अपनी पुरानी लय में नहीं की हो, लेकिन सभी जानते हैं कि इस फॉर्मेट के वो स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और भारत को अकेले अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं. 2022 एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इस मैच में तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. 


प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह मिलना मुश्किल
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टी20 मैच में दिनेश कार्तिक को आजमाना चाहेगा. ऐसे में ऋषभ पंत के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही है. वहीं चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नंबर छह पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इसके बाद सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. चोट की वजह से रवींद्र जडेजा इस सीरीज में फिर टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में जगह अक्षर को उनकी जगह टीम में शामिल होने का मौका दिया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह