IND vs PAK: दुबई की गर्मी में आज और इजाफा होने वाला है, क्योंकि दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. फैंस को इस का काफी बेसब्री से इंतजार था. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब विराट कोहली भारत के कप्तान थे, लेकिन अब भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में काफी बदलाव हुआ और भारत अब अपने नए कप्तान के साथ और एक नए बल्लेबाजी दृष्टिकोण के साथ पाकिस्तान के साथ लड़ने को तैयार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लेइंग-11 में बदलाव संभव


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में काफी बदलाव कर सकते हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली 41 दिन के लंबे ब्रेक और भारत के उप- कप्तान केएल राहुल सर्जरी के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनका प्लेइंग-11 में शामिल होना तय है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ राहुल इस मैच में ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे.  इसके बाद सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी जा सकती है.


ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मिलेगी जगह


 वहीं विकेटकीपर बैटर के रूप में अभी भी थोड़ा कंफ्यूजन है. कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को ही शामिल कर सकते हैं.  वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फिनिशर का रोल दिया जाएगा. उसके बाद सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है.  युजवेंद्र चहल का दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा इस मैच में यदि तीन स्पिनर के साथ उतरते हैं, तो रविचंद्रन अश्विन को भी खेलने का मौका मिल सकता है. वरना उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम में जगह मिल सकती है. इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह दो तेज गेंदबाज रह सकते हैं.


बाबर की परेशानी गेंदबाजी 
वहीं दूसरी तरफ इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए प्लेइंग-11 चुनना एक बड़ी परेशानी रहेगी. हालांकि पाकिस्तान के टॉप-7 में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है, लेकिन गेंदबाजी लाइनअप सेट करना आसान नहीं होगा. शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की गैरमौजूदगी में बाबर के लिए एक कसी हुई गेंदबाजी लाइनअप चुनना किसी चुनौती से कम नहीं है. 


भारत-पाकिस्तान की संभावित XI: 


भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज/उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह 


ये भी पढ़ें- IND vs PAK: Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, 10 महीने पहले मिली हार का बदला लेने उतरेगा भारत