IND vs PAK: Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, 10 महीने पहले मिली हार का बदला लेने उतरेगा भारत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1323334

IND vs PAK: Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, 10 महीने पहले मिली हार का बदला लेने उतरेगा भारत

IND vs PAK:  भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था तब विराट कोहली भारत के कप्तान थे, लेकिन इन 10 महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम में काफी बदलाव हुआ है. 

 

IND vs PAK: Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, 10 महीने पहले मिली हार का बदला लेने उतरेगा भारत

पटना: रविवार को एशिया कप 2022 में जब भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा 10 महीने पहले इसी मैदान पर टी-20 विश्वकप में मिले हार का बदला लेने का होगा. भारत के क्रिकेट फैंस इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था तब विराट कोहली भारत के कप्तान थे, लेकिन इन 10 महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम में काफी बदलाव हुआ और भारत अब अपने नए कप्तान के साथ और एक नए बल्लेबाजी दृष्टिकोण के साथ पाकिस्तान के साथ भिड़ने को तैयार है. 

10 महीने पहले इसी मैदान पर हार
बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी अहम होने वाले हैं. दोनों पिछले एक दशक से भारतीय टीम में सीमित ओवरों की क्रिकेट में महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं, लेकिन 10 महीने पहले इसी मैदान पर उन्हें टी-20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत के दोनों स्टार बल्लेबाज एशिया कप में अब कहानी बदलने के लिए बेताब हैं. जहां रोहित शर्मा अपने आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को पाकिस्तान के खिलाफ नया आयाम देना चाहेंगे, तो वहीं कोहली के लिए अपने खराब फॉर्म से उबर कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अपने 100वें T20 मैच को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान, बताया-कैसे दिलाएंगे जीत

कोहली का 100वां टी20 मैच
पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला ये हाई वोल्टेज मुकाबला भारत के स्टार के बल्लेबाज विराट कोहली का 100वां टी20 मैच होगा. लगभग डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि मैदान पर उनकी उच्च तीव्रता स्वाभाविक रूप से महसूस नहीं हो रही थी. मैंने इसे महसूस करने के लिए खुद को काफी प्रेरित किया. बता दें कि कोहली अपने फॉर्म को लेकर लंबे समय संघर्ष कर रहे हैं. नवंबर 2019 के बाद से विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. वहीं इस साल भारत के लिए उन्होंने सिर्फ 16 मैच खेले हैं.

Trending news