पटनाः Independence Day Dress Look: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा हैं. जिसको लेकर देश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है. इस वजह से पूरे देश में हर्षो-उल्लास का माहौल है. कई लोग अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति का इजहार कर रहें हैं, तो वहीं कुछ लोग किसी और तरीके से देश के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे है. ऐसे में इस 15 अगस्त को देश के प्रति अपने प्रेम को इजहार करने के लिए आपको भी नए तरीके अपनाने चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफेद सूट तिरंगा वाले दुपट्टे के साथ
अगर आप ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस के दिन जा रही हैं तो सफेद सूट के ऊपर तिरंगा वाला दुपट्टा लें सकती हैं. सफेद सूट के साथ ग्रीन पजामी या प्लाजो पहन सकती हैं और केसरिया दुपट्टा ले सकती हैं. इसके अलावा आप सफेद, ऑरेंज और ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं. 


ट्राई कलर एक्‍सेसरीज 
यदि आप सिंपल ड्रेस कैरी कर रही हैं तो इसके लिए इसके साथ सफेद, हरे और केसरिया रंग की चूड़ियां या बैंगल्स पहन सकती है. लड़के अपने आउटफिट के साथ तिरंगे के रंगों वाले ब्रेसलेट या बैच ट्राई कर सकते हैं.


तीन रंगों की चूड़ियां 
लड़कियां इस दिन तीन रंगों वाली चूड़ियां खूब पहनती हैं. महिलाओं के श्रृंगार में चूड़ियां एक विशेष महत्व रखती हैं. इसलिए तिरंगा कलर वाली चूड़ियां आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देंगी.


स्लोगन वाली टी शर्ट
आजादी के दिन आप स्लोगन वाली टी शर्ट खरीद कर पहन सकते हैं और उसे जींस के साथ पेयर कर सकते हैं. आप चाहे तो अपनी सफेद, ब्लैक या नेवी ब्लू टी शर्ट पर खुद स्लोगन लिखकर पहन सकते हैं.


पहने पगड़ी
अगर आप ऑफिस सिंपल जींस टीशर्ट पहन के जा रहे है तो साथ में तिरंगे के कलर की पगड़ी पहन सकते है. इस पगड़ी के वजह से हर किसी की नजर आप पर टिक जाएगी. ये आइडिया काफी यूनिक है और हर कोई पसंद भी करेगा.


यह भी पढ़े- Happy Independence Day 2022: तिरंगा देश की शान है... आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इन देशभक्ति संदेशों से दें शुभकामनाएं