पटना : Bihar Corona Update: न्यू ईयर से ठीक एक दिन पहले भारत में कोरोना के Omicron के XBB.1.5 सब -वैरिएंट ने दस्कत दे दी है. देश में यह पहला मामला सामने आया है. इधर, बिहार सरकार ने भी  Omicron के XBB.1.5 सब -वैरिएंट को लेकर राज्य में अलर्ट मोड जारी कर दिया है. प्रशासन ने दिशा निर्देश दिए है कि लोग सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें.घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. जितना हम लोग खुद से सतर्क रहेंगे उतना है अपने परिवार को कोरोना संक्रमण बचा सकते हैं. बता दें कि राज्य में जिला प्रशासन की टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस डिपो में कोरोना जांच अभियान शुरू कर दिया है. सभी यात्रियों की जांच के साथ उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. दरअसल, Insacog की रिपोर्ट के अनुसार  Omicron के XBB.1.5 सब - वैरिएंट गुजरात में पाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत पहुंचा XBB.1.5 सब -वैरिएंट
चीन के बाद अब भारत में कोरोना का XBB.1.5 सब -वैरिएंट पहुंच चुका है. इस वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. अगर हम बिहार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोई मामला नहीं आया है, लेकिन   XBB.1.5 सब -वैरिएंट की दस्तक से डर बढ़ गया है. नए वैरिएंट के बाद से अब बिहार ज्यादा सक्रिय है. राज्य में जिला प्रशासन की टीम लगातर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. प्रशासन की टीम ने  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन, बस डिपो समेत एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच शुरू कर दी है.


रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में कोरोना की जांच शुरू
बिहार सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. प्रशासन रेलवे स्टेशन, बस डिपो और एयरपोर्ट में पहले की तरह जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की टीम अन्य देश व राज्यों से आने वाले लोगों की जांच कर रही है.एक-एक यात्री पर नजर रखी जा रही है. अगर कोई संक्रमित पाया जा रहा है तो उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. 


ये भी पढ़िए- Bihar Municipal Election Result: महिलाओं ने दिखाया दम, 17 में से 16 मेयर और 11 डिप्टी मेयर सीटें जीती