ASIA CUP PAK vs IND: 13 दिन में 3 बार आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान! जानें समीकरण
ASIA CUP PAK vs IND: भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में सभी फॉर्मेट में कुल 17 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच के कोई परिणाम नहीं निकले हैं.
ASIA CUP PAK vs IND: एशिया कप शुरू हो चुका है. 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी. इस दौरान क्रिकेट का रोमांच पूरे शबाब पर होगा. इस मैच को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हैं. दोनों देश (India vs Pakistan) के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जुबानी जंग खूब होती है. भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला बॉर्डर पर जैसे जंग हो! इतना जोश हाई होता है. वहीं, जब 13 दिन में 3 मैच खेलने का मौका मिलने की संभवना बन जाए, तो समझिए रोमांच की सीमा क्या होगी? आइए ऑर्टिकल में जानते है कैसे 13 दिन में 3 बार आमने-सामने हो सकते हैं.
वनडे में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) आखिरी बार कब भिड़े थे, जानिए
दरअसल, भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीम आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में 4 साल पहले भिडंत हुई थी. हालांकि, अब एशिया कप का टुर्नामेंट हो रहा है. इस कप प्रतियोगिता में अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने होंगे. एशिया कप में 2 सितंबर को ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का यह मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों से बनाएं ड्रीम 11 टीम, मालामाल होना तय!
इस तरह समझिए 13 दिन और 3 मैच का समीकरण
अब समझिए 13 दिन में 3 बार कैसे आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) 2 सितंबर आमने-सामने होंगे. इसके बाद सुपर-फोर में भी भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच हो सकता है. वहीं, अगर ये दोनों टीमें ग्रुप में टॉप- 2 में रहतीं हैं, तो एशिया कप के फाइल में भिड़ंत हो सकती है. आप सोचिए जिस तरह से लीक मैच को लेकर भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का में इतना रोमांच है. अगर ये दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी तो क्रिकेट का रोमांच किस स्तर तक पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें:IND Vs PAK: इंडिया पाकिस्तान मैच में सीमा हैदर ने इस टीम को दिया अपना समर्थन
बता दें कि एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम जीतने के मामले पाकिस्तान से आगे है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तान अबतक 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है.