हाजीपुर: Bhartiya Rail: मालदा मंडल के बड़हरवा-भागलपुर रेलखंड पर स्थित साहिबगंज स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु 22.09.22 से 27.09.22 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रद्द ट्रेनें-
1. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03433 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल .
2. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक किउल से खुलने वाली गाड़ी सं. 03434 किउल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल .


3. दिनांक 24.09.22 से 28.09.22 तक रामपुर हाट से खुलने वाली गाड़ी सं. 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल .
4. दिनांक 25.09.22 से 29.09.22 तक गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 05404 गया-जमालपुर स्पेशल .


परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते चलायी जायेगी .


2. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर के रास्ते चलायी जायेगी .
3. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .


4. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी .
5. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलायी जायेगी .


6. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भागलपुर-दुमका-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जायेगी .
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से 12.20 बजे के बजाए 03 घंटे पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी .
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पीरपैंती में किया जायेगा तथा वापसी में पीरपैंती से ही यह गाड़ी सं.13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकर दानापुर के लिए खुलेगी. 


यह भी पढ़िएः CTET और BTET उत्तीर्ण छात्र फिर सड़क पर उतरे, शेड्यूल निकालने की मांग पर JDU Office के सामने हंगामा