Summer Special Trains: कुछ ही दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं और इसे लेकर ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ देखी जा रही है. लोगों को कही आने-जाने के लिए टिकट मिलना भी मुश्किल हो रहा है. लोगों की इसी मुश्किल को देखते हुए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जिन यात्रियों को रुटीन ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है, वे समर स्पेशल ट्रेनों से सफर कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने अभी 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. एक ट्रेन यूपी तो दूसरा बिहार के खाते में गई है. हालांकि बिहार वाली समर स्पेशल ट्रेन भी यूपी से होकर गुजरने वाली है. एक ट्रेन गोरखपुर से सिकंदराबाद के लिए तो दूसरी ट्रेन छपरा से बेंगलुरू के लिए चलाई गई है. इन ट्रेनों का टिकट लेकर आप अपनी यात्रा सरल और सुखमय बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गोरखपुर-सिकंदराबाद गाड़ी संख्या 05303-05304 साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन है जो 13 मई से 24 जून 2023 तक हर शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे से चलेगी. गोरखपुर से चलकर यह ट्रेन 9.10 बजे खलीलाबाद, 9.39 बजे बस्ती, 11.05 बजे गोंडा, 13.43 बजे ऐशबाग, 15.10 बजे कानपुर सेंट्रल, 16.42 बजे उरई, 18.53 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, 11.15 बजे भोपाल के बाद दूसरे दिन 00.05 बजे इटारसी, 6.45 बजे नागपुर, 10.05 बजे बल्हारशाह, 10.57 बजे सिरपुर कागजनगर, 11.32 बजे बेल्लमपल्ली, 12.01 बजे रामगुंडम, 13.27 बजे काजीपेट और उसके बाद 16.35 बजे सिकंदराबाद पहंुचेगी. 


वापसी में यह गाड़ी 15 मई से 05304 नंबर से प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से चलेगी. सिकंदराबाद से यह गाड़ी 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसके बाद 23.00 बजे काजीपेट, दूसरे दिन 00.32 बजे रामगुंडम, 01.07 बजे बेल्लमपल्ली, 1.32 बजे सिरपुर कागजनगर, 3.20 बजे वल्हारशाह, 6.35 बजे नागपुर, 12.05 इटारसी, 13.50 बजे भोपाल, 21.20 बजे रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन, 22.22 बजे उरई, तीसरे दिन 1.30 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.50 बजे ऐशबाग, 5.45 बजे गोंडा, 7.20 बजे बस्ती, 7.52 बजे खलीलाबाद और 9.00 बजे गोरखपुर पहुंचगी. 


दूसरी ओर, छपरा से बेंगलुरू के लिए चलने वाली समर स्पेशल 05301 ट्रेन 7 मई 2023 रविवार को छपरा कचहरी से रवाना होगी. ट्रेन छपरा कचहरी से 17.10 बजे प्रस्थान कर 17.52 बजे मसरख, 19.02 बजे गोपालगंज, 20.00 थावे, 21.02 बजे पड़रौना, 22.02 बजे कप्तानगंज, 23.25 बजे गोरखपुर, दूसरे दिन 00.12 बजे खलीलाबाद, 00.45 बजे बस्ती, 2.07 बजे गोंडा, 3.52 बजे बादशाह नगर, 4.35 बजे ऐशबाग, 6.20 बजे कानपुर सेंट्रल, 7.52 बजे उरई, 9.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, 14.00 बजे भोपाल, 15.45 बजे इटारसी, 21.00 बजे नागपुर, 00.45 बजे बल्हारशाह, 4.02 बजे काजीपेट, 13.35 बजे गुंतकल, 16.30 बजे धर्मावरम होकर 20.15 बजे केएसआर बेंगलुरू सिटी पहुंचगी. गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.