पटना: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी अपने जोरो पर चल रही है. अयोध्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा है. श्रद्धालुओं को अयोध्या में आने में किसी तरह की समस्या इसको लेकर रेलवे ने कई ट्रेनें शुरू की है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में अयोध्या के आसपास के रेलवे स्टेशन पर चल रहा है. इस वजह से आयोध्या से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले जा रहे हैं.  इसी कड़ी में बिहार और झारखंड की कई ट्रेनें 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगी.


ये ट्रेनें हुए रद्द 


  1. COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    04203 अयोध्या कैंट-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को 23 जनवरी और 24 जनवरी के लिए रद्द कर दिया गया है.

  2. 04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 23 और 24 जनवरी के लिए रद्द कर दिया गया है. 


इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव


  • 3009 हावड़ा जं.-योगनगरी ऋषिकेश, दून एक्स्प्रेस 22 और 23 जनवरी को वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम-प्रतापगढ़-लखनऊ बदले मार्ग से जाएगी. 

  • 3010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा जं. दून एक्स्प्रेस को 22 जनवरी और 23 जनवरी को लखनऊ- प्रतापगढ़ -मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. 

  • 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 जनवरी और 23 जनवरी को वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. 

  • 13307 धनबाद जंक्शन-फिरोजपुर कैंट गंगासतलज एक्सप्रेस 22 और 23 जनवरी को वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम- प्रतापगढ-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. 

  • 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद जंक्शन-गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22 और 23 जनवरी को लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. 

  • 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 23 जनवरी को लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. 

  •  18103 टाटा नगर-अमृतसर जंक्शन- जलियावाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 22 जनवरी को वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. 

  • 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस भी 22 जनवरी को वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते होकर चलाई जाएगी. 

  • 22426 आनन्द विहार (टर्मि.)- अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर रूट से 22 और 23 जनवरी को होकर जाएगी

  • 22425 अयोध्या कैंट-आनन्द विहार (टर्मि.) वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर रूट से 22 और 23 जनवरी को होकर जाएगी

  • 13483 मालदा टाउन-दिल्ली जं,लखनऊ-सुल्तानपुर रूट से 22 और 23 जनवरी को होकर जाएगी. 

  • फरक्का एक्सप्रेस, 13484 दिल्ली जं. मालदा टाउन फरक्का एक्स लखनऊ-सुल्तानपुर रूट से 22 और 23 जनवरी को होकर जाएगी.