Indian Railways: अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में पड़ने वाली दिवाली और छठ पूजा पर घर जाना चाहते है तो आपको घर जाने के लिए इस बार बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. लेकिन घर जाने के लिए अभी ट्रेन टिकट बुक कर लें. दरअसल, छठ पूजा पर हर कोई घर जाना चाहता है. जिसके वजह से सभी गाड़ियां बुक हो जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


छठ पूजा के वक्त कोई ऐसी ट्रेन नहीं होती, जिसमें यात्री को टिकट मिल जाएं. इस वक्त कंफर्म टिकट तो दूर तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाता है. बता दें कि इस बार दिवाली 12 नवंबर और छठ पूजा का महापर्व 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऑनलाइन टिकट बुक कैसे कर सकते हैं. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप IRCTC के वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके जरिये कंफर्म टिकट मिलना काफी आसान हो जाता है. इससे आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती हैं.


ऐसे करें टिकट बुक
- सबसे पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन करें. 
- आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर विजिट करें.
- यहां जाकर 'रजिस्टर' वाले विकल्प पर क्लिक करें. 
- अब आपको एक फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी बाकी अन्य जानकारी भरनी होगी. 
- इसके बाद एक आईडी चुनें और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करें.
- अब आप ऐप पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें. 
-फिर यात्रा की तारीख और कहां से ट्रेन लेनी है और कहां जाना है, ये दोनों स्टेशन चुनकर सर्च पर क्लिक कर दें.
- फिर ट्रेन और क्लास चुनकर 'बुक नाउ' पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद स्क्रीन पर एक पेज आएगा, जहां पर आपको पैसेंजर की पूरी जानकारी भरनी है. 
- आखिर में ऑनलाइन मोड से पेमेंट करें और अब आपकी ट्रेन टिकट बुक हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- Jharkhand: कुर्मी समाज ने रेल रोको आंदोलन लिया वापस, तीन राज्यों में सामान्य रहेंगी ट्रेन सेवाएं