पटना: Bihar News: बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सकारात्मक माहौल बना है और निवेशकों का विश्वास बढ़ने से साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. दिग्गज भाजपा नेता नीतीश मिश्रा ने बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आयोजित होने वाले इन्वेस्टर मीट पर कहा, "बिहार में बहुत ही सकारात्मक माहौल बन रहा है. राज्य अब निवेशकों की चर्चाओं का हिस्सा बन चुका है. कोई भी कंपनी यदि कोई परियोजना कहीं लगाना चाह रही है, तो वह बिहार के बारे में भी सोच रही है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "हाल ही में अदाणी समूह की 1,600 करोड़ रुपये की सीमेंट कंपनी का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है . इससे बिहार में एक सकारात्मक माहौल बन रहा है. हमारी सरकार की नीतियों के कारण बिहार में अधिक से अधिक निवेश आएंगे और इससे रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे."


उद्योग मंत्री ने बताया कि इस साल 11 और 12 दिसंबर को राज्य में बहुत बड़ा बिजनेस कनेक्ट होने जा रहा है. इसके पहले हम अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं. जुलाई के पहले सप्ताह में हमने कोलकाता में इन्वेस्टर मीट किया. अब 16 अगस्त को मुंबई में होगा. इसके बाद एक कार्यक्रम दिल्ली में किया जाएगा और उसके बाद दक्षिण भारत के किसी हिस्से में होगा.


यह भी पढ़ें- Flood in Bihar: बिहार में लाल निशान के पार बह रहीं ये नदियां, कोसी-गंगा दिखा रही अपना भयावह रूप


उन्होंने बताया कि सरकार बिहार में एक बदलते माहौल में अपनी नीतियों के बारे में लोगों को बताने का प्रयास कर रही है. निवेशकों के मन में जो सवाल हैं, इन्वेस्टर मीट में उनका समाधान किया जा रहा है. निश्चित तौर पर बिहार में बहुत ही सकारात्मक माहौल बन रहा है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ