हाजीपुर: बिहार-झारखंड में लगातार भ्रष्ट ऑफिसरों शिकंज का सिलसिला जारी है. प्रशासनिक अमलों के अफसरों के साथ ही अब इसमें रेलवे के अफसर भी हत्थे चढ़ रहे हैं. सीबीआई ने  सोमवार की सुबह सीबीआई ने डीओएम (Divisional Operations Manager) सचिन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. रेलवे माल भाड़ा में अनियमितता को लेकर मिली शिकायत पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में मिश्रा शनिवार से ही सीबीआई की हिरासत में थे. सोमवार को मामला खुलने पर टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार से जारी थी छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सीबीआई ने  सोनपुर रेल मंडल में डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर को गिरफ्तार किया. उन्होंने दो महीने पहले ही अपना पदभार संभाला था. इससे पूर्व वे जोनल ऑफिस हाजीपुर में कार्यरत रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को ही सीबीआई ने सोनपुर रेल मंडल कार्यालय समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी. मिश्रा के ऑफिस में रविवार से ही सीबीआई की छापेमारी चल रही थी. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित आइआरटीएस में यह छापेमारी की गई थी. सीबीआई की टीम फाइलों को खंगालने में जुटी थी, जिसके बाद डीएमओ सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.


अधिकारियों से भी पूछताछ की गई थी
रेलवे माल भाड़ा में अनियमितता को लेकर रेलवे के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई थी. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित आइआरटीएस के सीनियर डीओएम के ठिकाने पर सीबीआई ने छापेमारी की. सचिन कुमार मिश्रा समेत रेलवे के दो और अधिकारियों के ठिकाने पर सीबीआई ने छापा मारा था. सभी अधिकारी आइआरटीएस से जुड़े हैं. रविवार शाम करीब 4.45 बजे सीबीआई की टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची. यहां टीम ने कंट्रोल पहुंचकर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन कुमार मिश्रा का ऑफिस खुलवाया. करीब तीन घंटे तक सीबीआई की टीम ने ऑफिस में मौजूद रही. मौके से मौजूद कागजों की जांच के बाद टीम ने सोमवार को सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. 


यह भी पढ़िएः अब पूरे भारत में ट्रेन के लिए चाहिए अपडेट तो भारतीय रेलवे करेगा 'सहयोग', जानें कैसे