Patna: इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2021 चौथे चरण के एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा दोनों पेपरों के लिए 26 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 1 सितंबर और 2 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 334 शहरों में आयोजित होगी, चौथे सेशन में पहले दिन 26 अगस्त से 1 सितंबर को बीई-बीटेक की परीक्षा होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 सितंबर को बीआर्क की परीक्षा होगी. चौथे सेशन में 7 लाख 32 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2021 के चौथे और फाइनल सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए बड़ा मौका, कंप्यूटर असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकलीं बंपर वैकेंसी, जानें पूरी Detail


मदद के लिए NTA के Email और फोन पर करें संपर्क
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिए टेलीफोन नंबर 011-4075900 और ईमेल-एड्रेस jeemain@nta.ac.in जारी किया है. छात्र इन नंबर और Email पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. छात्र सेशन 4 से संबंधित अपडेट और डिटेल्स के लिए आफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.


परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए दिशा-निर्देश


  • छात्र अपने एडमिट कार्ड पर दिए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर ही रिपोर्ट करें. 

  • सभी छात्र परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाए. 

  • छात्रों को परीक्षा देते समय मास्क का उपयोग करना होगा. सेंटर पर ही थ्री-लेयर मास्क छात्रों को मिलेगा. 

  • प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉरमेट में स्टूडेंट्स को बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और फोटो लगाकर ले जाना होगा. 

  • स्टूडेंट्स अपने साथ आधार कार्ड या कोई आईडी प्रूफ, प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, फोटो, सेनेटाइजर, पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं.


(इनपुट- आशुतोश)