JEE Main Result 2022: जेईई मेन्स परीक्षा में इन छात्रों ने प्राप्त किए 100 अंक, यहां देखें स्कोर
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन्स) का परिणाम 2022 के नतीजे घोषित हो गए हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in, nta.ac.in पर विजिट करना होगा.
पटनाः JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन्स) का परिणाम 2022 के नतीजे घोषित हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पेपर 1 (B.E./B.Tech) के लिए JEE (मुख्य) 2022 परीक्षा में 24 उम्मीदवारों ने 100 अंक हासिल किए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
उम्मीदवार ऐसे देंखे परिणाम
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन्स) का परिणाम 2022 के नतीजे घोषित हो गए हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in, nta.ac.in पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर JEE Main Result Session 2 Result 2022 के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब अगले पेज पर जन्मतिथि व आवेदन संख्या भरकर सबमिट करें. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें.
इन परीक्षार्थियों को मिले 100 अंक
जेईई मेन्स के दूसरे सत्र में जिन 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उनमें महाराष्ट्र से सरनाईक मोहन सकाला, राजस्थान से नव्या, मयंक मोटवानी, कृष्णा शर्मा और पार्थ भारद्वाज, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, असम से स्नेहा पारीक, बिहार से अरुदीप कुमार, पंजाब से मृणाल गर्ग, आंध्र प्रदेश से कोय्याना सुहास, रवि किशोर, मेंदा हिमा वामसी, पल्ली जलजकशि और कार्तिकेय, तेलंगाना से रूपेश बियानी, धीरज, जस्ती यशवंत, शिवा नागा वैंकटा आदित्य, अनिकेत चट्टोपाध्याय, केरल से थॉमस बीजू, कर्नाटक से बोया हरेन साथविक, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से कनिष्क शर्मा और सुमित्रा गर्ग शामिल हैं।
सात अगस्त को जारी होने वाला था परिणाम
जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवार 7 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन आवेदन करन के लिंक को अबतक एक्टिव नहीं किया गया है. इस कारण एनटीए द्वारा मेन्स सेशन 2 के रिजल्ट को जारी करने में देरी हुई. हालांकि अब जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. ऐसे में जल्द ही अब एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2022 से शुरू होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार 12 अगस्त तक कर सकेंगे. वहीं परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पेपर 1 का आयोजन सुबह 9 बजे से 12 बजे और पेपर 2 का आयोजन 2.30 बजे से 4.30 बजे तक की जाएगी.